क्षेत्र के लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र किये जाने का निर्देश

क्षेत्र के लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र किये जाने का निर्देश

जेटी न्यूज मधुबनीं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में डीएसपी ने आपराधिक घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन किये जाने, लंबित केस का निष्पादन,ससमय गश्ती करने, पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई करने, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने पर कई दिशा निर्देश दिया गया। डीएसपी ने कहा कि आगामी दिनों में पंचायत चुनाव होने वाला है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखें, फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।ससमय दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती कराये। इसमें लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।श्री सिंह ने कहा कि अब धीरे धीरे ठंड का मौसम आ चुका है। ऐसे में गश्ती दल को विशेष सतर्कता के साथ गश्ती करनी होगी। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसे, रात्रि में बिना मतलब घूम रहे लोगों को रोके-टोके संदेह हो तो उसे थाना लाकर पूछताछ कर संतुष्ट होने पर छोड़ें।श्री सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की हिदायत दी है। मौके पर बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह,हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान,खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, औसी ओपीध्यक्ष हरिद्वार शर्मा,पतैना औपीध्यक्ष विजय पासवान,अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार सहित आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button