अंतरराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में चंपारण के मधुरेन्द्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र

अंतरराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में चंपारण के मधुरेन्द्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- कोणार्क फेस्टिवल अंतर्गत पर्यटन विभाग ओड़िसा सरकार द्वारा आयोजित 1 दिसंबर से शुरू हुए और पांच दिसंबर तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय रेतकला उत्सव में बिहार के चंपारण के लाल मशहूर युवा रेत कलाकार मधुरेन्द्र ने उड़ीसा के कोणार्क में स्थित चंद्रभागा बीच पर अपनी रेत कला की जलवा बिखेरी है। इनकी कला को देख ओड़िसा सरकार के पर्यटन मंत्री पानिगिराहि भी अभिभूत हो गए। ज्ञात हो कि उत्सव के पहले दिन सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा बालू पर उकेरी गयीं भगवान गणेश व बुद्ध की आकृति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए इस महोत्सव में बालू से बनी प्रतिमा को देखने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ऐसे ही कुछ अलग काम करके दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रहे हैं। मौके पर उपस्थित पद्मश्री सुदर्शन पटनायक व विभागीय कई वरीय अधिकारियों तथा आम नागरिकों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की।

Related Articles

Back to top button