माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने रविवार को पहुंचेंगे रोसड़ा

माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने रविवार को पहुंचेंगे रोसड़ा
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा 5 दिसंबर, रविवार को करीब 11-12 बजे रोसड़ा पहुंचकर मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम के परिजनों से मिलेंगे. वे पूरे मामले की जानकारी, न्याय की दिशा में उठाये गये कदम, सरकारी मुआवजा, दोषियों पर कारबाई की दिशा में उठाये गये कदम की जानकारी लेंगे साथ ही पार्टी की ओर से संग्रह सहयोग राशि सौंपेंगे।

भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उक्त आशय से संबंधित जानकारी देते हुए शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि का० दीपंकर भट्टाचार्य के समस्तीपुर के रोसड़ा दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है. नेताद्वय ने बताया कि वे पटना से राजधानी चौक ताजपुर होते हुए समस्तीपुर के मगरदही घाट होते हुए सड़क मार्ग से रोसड़ा पहुंचेंगे. इस दौरान जिले के पार्टी एवं जन संगठनों के कार्यकर्ता रोसड़ा यात्रा के दौरान उनके साथ रहेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button