ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता, लोगों के बीच भय का माहौल न बने – रामनाथ ठाकुर

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता, लोगों के बीच भय का माहौल न बने – रामनाथ ठाकुर

जे टी न्यूज़, दिल्ली
एम एम प्रसाद

ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर राज्यसभा में सांसद रामनाथ ठाकुर ने शून्य काल मे सदन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि देश की जनता दो वर्षों में कोरोना का दंश झेल चुकी है भय में जीवन गुजर बसर किया है। सदन में सभापति से कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट जो आया है उससे देश की जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उनके अंदर से भय को मिटाना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग पहले दो साल में जो खामियां थी उसमे सुधार करके लोगों के जीवन को बचाने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करें।

वही दूसरे प्रश्न में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनाने को लेकर उपसभापति के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्री से पूछा कि बसावटों, ग्रामीण बाजारों ,स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों को सड़कों से जोड़ना था। उसमे 1 लाख 25 हजार किलोमीटर सड़क बनाना था.सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में कितने किलोमीटर तक सड़कें बनी उसकी जानकारी दी जाए.आम जनता के सवालों को उठाने को लेकर जदयू नेता उमाकांत राय,शकुंतला वर्मा, जगनारायण शर्मा, कौशल प्रसाद सिंह, बनारसी ठाकुर, बालेश्वर पटेल,बबन चैधरी, जय नारायण राय आदि ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button