मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रेंबो होम के बच्चों के बीच मिठाई व आवश्यक सामग्री वितरण

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रेंबो होम के बच्चों के बीच मिठाई व आवश्यक सामग्री वितरण

जे टी न्यूज़, पटना

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति, एच•आर•डी डिपार्टमेंट बिहार द्वारा आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रेनबो होम कुम्हरार में रहने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी का सारा सामान एवं मिठाई दिया गया। स्टेशनरी कॉपी, पेन्सिल इत्यादि पाकर बच्चे काफी प्रसन्न हुए। साथ ही समिति द्वारा अगमकुआं थाना के पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर एवं मास्क दिया गया। मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना तथा हांथो को समय समय पर सेनेटाइज करना अति आवश्यक है।

राकेश कुमार ने बच्चों को बताया कि मानव अधिकार का मतलब मनुष्यों को वो सभी अधिकार देना है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं।इस दुनिया में सभी लोग अधिकारों के मामले में बराबर हैं । देश में लोगों के बीच नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य विचार, राष्ट्रीयता या समाजिक उत्पत्ति, संपत्ति, जन्म आदि बातों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है इसलिए मानव अधिकारों का निर्माण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में राकेश कुमार , निर्मल शर्मा , अमरेश अग्रवाल , मनीष तिवारी , राकेश कुमार , धर्मराज केशरी , राकेश पराशर, रवि कुमार ,एवम संजीव कुमार जय हिंद आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button