*अल्पसंख्यक कोचिंग के लिए 60 प्रतिभागियों का चयन।

*अल्पसंख्यक कोचिंग के लिए 60 प्रतिभागियों का चयन*
सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में 5 मार्च 2019 से कक्षा आरंभ,

दरभंगा:: स्थानीय सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से निशुल्क कोचिंग के लिए आज चयन परीक्षा का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉक्टर मुश्ताक अहमद के अनुसार कुल 380 आवेदन में 363 प्रतियोगी इस चयन परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसमें से 60 प्रतियोगियों का चयन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि इन 60 प्रतियोगियों को छ: माह तक निशुल्क कोचिंग में रेलवे, बैंकिंग, एवं कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग में निशुल्क पुस्तकें एवं अन्य पाठ्य सामग्री भी दी जाती है डॉ० अहमद ने बताया कि कोचिंग का शुभ आरंभ 5 मार्च 2019 को सुबह 8:00 बजे से होगा । सभी चयनित प्रतियोगियों को प्रतिदिन 5 घंटा का कोचिंग दी जाएगी। आज के परीक्षा संचालन में प्रोफ़ेसर अफताब अशरफ , डॉ० संजय सहनी, रियाज मोहम्मद ,फखरुद्दीन, विपीन कुमार सिंह, मोहम्मद रजा अल्लाह, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद नसीम ,आदि ने भाग लिया, सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य ने सभी को साधुवाद दिए।

Related Articles

Back to top button