*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति/ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर किया गया समीक्षात्मक बैठक*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति/ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर किया गया समीक्षात्मक बैठक*

 

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर::- जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति/ स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं एवं जलजमाव से संबंधित समस्याओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में नित्यानंद राय, माननीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार सह माननीय सांसद उजियारपुर एवं श्री प्रिंस राज, माननीय सांसद समस्तीपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

सभाकक्ष में रणविजय साहू, माननीय सदस्य बिहार विधान सभा, अजय कुमार माननीय विधायक विभूतिपुर, अख्तरुल इस्लाम साहिन माननीय विधायक समस्तीपुर, आलोक कुमार मेहता माननीय विधायक उजियारपुर, राजेश कुमार सिंह माननीय विधायक मोहद्दीनगर, वीरेंद्र कुमार माननीय विधायक रोसरा उपस्थित थे।

इस बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, प्रभारी नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर, जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर, अपर समाहर्ता समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर/ रोसरा /पटोरी /दलसिंहसराय एवं हथौरी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर/ रोसरा /दलसिंहसराय एवं सभी अंचलाधिकारी , जिला योजना पदाधिकारी एवं संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। बैठक में-

1. *कृषि/ उर्वरक की उपलब्धता/ वितरण/ उठाव से संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी गई।*

2. सभी माननीय ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत किसानों की उर्वरक से संबंधित समस्या, स्वास्थ्य एवं अस्पताल से संबंधित समस्या, जल जमाव से संबंधित समस्याओं पर अपनी अपनी बातों को बैठक में साझा किया।

3. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि *यदि बिना किसान सलाहकार की उपस्थिति में उर्वरक/खाद का वितरण होता है, तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर जिला कृषि पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे।*

3.1. रबी 2021-22 में उर्वरक की आवश्यकता, प्राप्ति एवं वितरण संबंधी प्रतिवेदन यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी, एसएसपी के संदर्भ में समीक्षा की गई।

3.2. रबी 2021-22 में उर्वरकों की आवश्यकता से संबंधित प्रखंडवार प्रतिवेदन की जानकारी प्रस्तुतीकरण में दी गई।

3.3. *माहवार उर्वरक यूरिया,डीएपी एनपीके, एमओपी,एसएसपी की आवश्यकता प्रखंड वार साझा की गई।*

3.4. रबी वर्ष 2021-22 में उर्वरक कंपनी द्वारा जिला को प्राप्त उर्वरकों का माहवार प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

3.5 समस्तीपुर जिला अंतर्गत प्रखंडवार *महवार उर्वरक वितरण की समीक्षा की गई।*

3.6. *रबी 2021 में उर्वरक कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से कुल 286 जांच/निरीक्षण/छापामारी की गई* और उन पर आवश्यक कार्यवाई की गई।

4. स्वास्थ्य संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं प्रगति प्रतिवेदन को साझा किया गया।

4.1 *चिकित्सकों का रोस्टर, सदर अस्पताल समस्तीपुर में कार्यरत एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की स्थिति, पोस्टमार्टम एवं जख्म प्रतिवेदन की स्थिति, ओमीक्रोन की तैयारी, डीसीएचसी की स्थिति, पीएसए प्लांट की स्थिति, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं बाईपाप की उपलब्धता, कोविड जांच से संबंधित प्रतिवेदन, टीकाकरण से संबंधित प्रथम एवं सेकंड डोज में उपलब्धि एवं प्रतिवेदन, प्रथम दूज एवं सेकंड डोज से संबंधित प्रखंड वार रैंकिंग के विषय पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी गई।*

5. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपनी उपस्थिति में अंचल अधिकारी/बाढ प्रमंडल के अभियंता/जल निस्सरण के अभियंता के साथ बैठक कर *जल निकासी के लिए डीपीआर तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को 10 दिनों के अंदर प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे।*

Related Articles

Back to top button