ठंडी के दिनों में खून मोटा होने हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है:डाॅ निरंजन सागर

ठंडी के दिनों में खून मोटा होने हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है:डाॅ निरंजन सागर


जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- चम्पारण हार्ट सेंटर मोतिहारी के संस्थापक डाॅ निरंजन सागर ने प्रेस वार्ता के दौरान हार्ट के मरीजों को ठंड में सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ठंडी के दिनों में आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती है। डॉक्टर सागर ने कहा कि छाती में दर्द हो ,पैदल चलने पर सांस फुलता हो ,छाती में जलन हो तो गैस समक्ष कर नजर अंदाज न करें। क्योंकि हार्ट अटैक का यह लक्षण है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ठंडी के कारण खून मोटा हो जाता है और थक्का बनने का प्रवृत्ति बढ़ जाता है। जिससे मरीज को हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button