नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए एसजीएस+2 विद्यालय रामगढ़वा के छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए एसजीएस+2 विद्यालय रामगढ़वा के छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- श्री गणेश महावीर +2 विद्यालय रामगढ़वा के द्वारा मध निषेध के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के तख्ती व पोस्टर लेकर भलुवहिंया गांव होते हुए नवकठवा तक विभिन्न प्रकार के नारा लगाते हुए समाज को जागरूक किया। उनके नारों में- “हम सबने ठाना है बिहार को नशा मुक्त बनाना है, शराब छोड़ा मिली खुशी मुन्ना-मुन्नी दोनों सुखी आदि स्लोगन शामिल थे। उक्त रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजन कुमार गढ़वाल एवं विज्ञान शिक्षक वृजेश्वरम देव ने की। इस रैली में सभी छात्र- छात्राओं ने अनुशासित होकर समाज के लोगों को जागरूक किया। मौके पर अन्य शिक्षक में मुकेश कुमार, आनंद प्रकाश, अनुज कुमार,मो. ताजुद्दीन, जुबैर अहमद, कुशवाहा कांत,दीपमाला कुमारी, रंजना कुमारी, अंबिका बैठा, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार तथा साहब आलम उपस्थित थे। वही छात्र-छात्राओं में कार्तिक कुमार, अमन कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, पिंकी कुमारी, कविता कुमारी तथा रागिनी कुमारी सहित अन्य बच्चे शामिल थे। रैली के पूर्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button