ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को हिर्दयघात से दर्दनाक मौत जे टी न्यूज़
ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को हिर्दयघात से दर्दनाक मौत
जे टी न्यूज़
समस्तीपुर:- समस्तीपुर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की हार्टअटैक से दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के चौकीदार चंदौली निवासी 58 वर्षीय विंदेश्वर पासवान उर्फ साधु मंगलवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, चौकीदार की रात थाना में डॺूटी थी।
उसी दौरान रात में उसे हर्टअटैक आया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार की देखरेख में पुलिस कर्मी उसे इलाज के लिए निजी क्लिनीक में ले गये। देखने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाने की सलाह दी।
परिजन उसे डीएमसीएच ले जाने के लिए निकले। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार,चौकीदार संघ के अध्यक्ष चंद्रवीर कुमार सोनू, दीपक पासवान, छितन पासवान आदि दिवंगत चौकीदार के घर पर पंहुच परिजनों को सांत्वना दिया।