जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के संयुक्त अध्यक्षता में मद्य निषेध,भूमि विवाद एवम् खनन से संबंधित बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के संयुक्त अध्यक्षता में मद्य निषेध,भूमि विवाद एवम् खनन से संबंधित बैठक सम्पन्न

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर:- आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में मद्य निषेध,भूमि विवाद एवम् खनन से संबंधित एवम जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अधीक्षक मध्य निषेध एवं उत्पाद, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, शाहपुर पटोरी, रोसरा एवं दलसिंहसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, रोसरा, दलसिंहसराय एवं पटोरी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण, आरसीडी, भवन निर्माण उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

1. जिला अंतर्गत अवैध खनन, प्रेषण, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

2. समस्तीपुर सीमा से सटे सभी थानाध्यक्षों को अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई।

3. ज़िला अंतर्गत सीमावर्ती थाने यथा हलई ओपी/बंगरा/ दलसिंहसराय/ मुसरीघरारी/ रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने एवं मासिक रूप से वाहन जप्त कर जब्ती सूची जिला खनन कार्यालय समस्तीपुर को प्रतिवेदित करने पर विमर्श किया गया।

4. ज़िला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्ण/ प्रभावी रोकथाम हेतु अनुमंडल/ अंचल/ थाना स्तर पर उड़नदस्ता दल के गठन के संबंध में समीक्षा की गई।

5. मध्य निषेध एवं उत्पाद अंतर्गत जप्त वाहनों की कुल संख्या 1191 बतलाया गया। जिसमें की आलोच्य पक्ष की संख्या 13 है।
(दलसिंहसराय 7 रोसरा 5 समस्तीपुर सदर 1 एवं पटोरी 0) कुल तेरह वाहन अनुमंडलो द्वारा जप्त किए गए।

6. विगत वर्षों में जप्त किए गए 1204 वाहनों में से 1030 का प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा गया।

7. जब्त वाहनों की कुल संख्या में 269 वाहनों का मूल्य निर्धारण के लिए प्रस्ताव जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा भेजा गया है।

8. 14 जप्त वाहनों का प्रस्ताव हाई कोर्ट व आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के कोर्ट में है।

9. जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 164 वाहनों का स्वामित्व परिवर्तन किया गया है।

10. जिले में कुछ जगहों पर ब्लैक स्पॉट हेतु चिन्हित किया गया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।

11. सांकेतिक चिन्ह का अधिष्ठापन एवं (धीरे चले/सावधानी से चले) इत्यादि का फ्लेक्स बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।

12. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा समिति अभियान के मद से मुसरीघरारी से बाजार समिति तक रोड के बीचो बीच में डिवाइडर ट्रॉली लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

13. जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हाइब्रिड तरीके से खेती करने का प्लान साझा करें। जलजमाव वाले क्षेत्रों में जलजमाव के समय मछली पालन कर लेने एवं पानी निकलने के पश्चात फसल लगा लेने हेतु आम जनों को प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button