*संविधान में सभी को बराबर का अधिकार:प्रो सिन्हा*

*संविधान में सभी को बराबर का अधिकार:प्रो सिन्हा*

जे टी
पटना::नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति, माननीय प्रोफेसर के० सी० सिन्हा के द्वारा मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति, प्रो० संजय कुमार, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, कुलसचिव (परीक्षा) डॉ० नीलम कुमारी के अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के समन्वयकगण, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अपने संबोधन में कुलपति महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए 73 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है, हमारे संविधान में देश में सभी के लिए बराबर का अधिकार प्राप्त है, जहां भेदभाव लेश मात्र भी नहीं। इसी क्रम में दूर शिक्षा पद्धति पर आधारित नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, समन्वयकों एवं कर्मियों के कार्यक्षमता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में, ना०खु०विश्व० बिहार में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने (GER) में अग्रणी भूमिका निभाएगा, जो विश्वविद्यालय और राज्य की सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

प्रतिकुलपति, कुलसचिव, कुलसचिव (परीक्षा) ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button