स्वतंत्र पत्रकार व स्तम्भ कार विनोद तकिया वाला को विश्व भारतीय सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित हुए ।

स्वतंत्र पत्रकार व स्तम्भ कार विनोद तकिया वाला को विश्व भारतीय सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित हुए ।

नई दिल्ली। वरिष्ट स्वतंत्र पत्रकार व स्तम्भ कार विनोद तकिया वाला को ” सर्वोच्च राजनीति विश्लेषक सम्मान 2022 ” से सम्मानित किया गया।उन्होंने यह सम्मान उनके सम राजनीति दलों व सरकार के क्रिया,कलापों पर गहन अध्ययन गहरी पैठ व पैनी नजर से कुशल सटीक राजनीति विश्लेषण दिया गया है।
ज्ञातव्य रहे कि विनोद तकिया वाला विगत तीन दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपना योगदान निरतंर दे रहे है।खास सम समायिक घटना चक्र पर आधारित “खबरी लाल ” से इनका कॉलम – दैनिक समाचार पत्र – इण्डियन पंच ‘इन दिनों ‘ प्रातः किरण ‘ अमृत इण्डिया ‘ ह्यूमन इण्डिया ‘ पब्लिक ऐशिया ‘ विराट वैभव ‘ नेशनल एक्सप्रेस ‘ जय हिन्द जनाब ‘ स्टार सवेरा सप्ताहिक पत्र – पत्रिका – रविवार ‘अखण्ड आवाज ‘अमन इण्डिया मासिक पत्रिका – कटघरा ‘ रविवार आदि में प्रमुखता से छपते रहते है। खबरी लाल का श्लोगन ” ना ही काहूँ से दोस्ती , ना ही काहूँ से बैर खबरी लाल तो माँगे सब की खैर ” की चर्चा व चिन्तन का विषय बना हुआ है!
वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल उन्हे यह सम्मान डा0 राजेश कुमार इंटरनेशनल इंफोन्मेट मीडिया ग्रुप व विश्व भारतीय सरस्वती सम्मान 20 22 के द्वारा ऑन लाईन सम्मान समारोह में दिया है।इस अवसर पर समाज के कई जानी मानी हस्तियो को उनके क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर विनोद तकिया वाले ने कहा कि आज देश व समाज को नई दिशा देने की सक्त आवश्यकता है विशेष कर राजनीतिज्ञ व राजनीति दलों को क्योकि देश की असली बागडोर इन्ही के हाथ है।आज भारत की राजनीति एक गंभीर,संकट के दौर से गुजर है।ऐसे कठिन समय में देश के जागरूक मतदाता व प्रजातंत्र के प्राण व सच्चे प्रहरी के रूप में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।मै हमेशा ही सच को सच साबित करते है। एक सच्चे पत्रकार का धर्म,कर्म व कर्तव्य है।सरकार की नीतियों को जनता तक,जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने में अपना धर्म का पालन है।इसलिए सरकार की चाटुकारिता करने की बजाय समय पर सटीक सवाल करना है।इस कार्यक्रम में अखबार के संपादक ,फिल्म, टीवी,मॉडलिंग, एजुकेशन,लेखकआदि थे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रीमियर वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर किया गया।

Related Articles

Back to top button