यूरिया जल्द उपलब्ध कराया जाये अन्यथा आंदोलन- सुरेंद्र
यूरिया जल्द उपलब्ध कराया जाये अन्यथा आंदोलन- सुरेंद्र

जे टी न्यूज़
ताजपुर, समस्तीपुर : ताजपुर जैसे किसानी बहुत प्रखण्ड में 39 टन यूरिया खाद आवंटन हुआ जिसमें से 5 टन गांधी चौक ताजपुर पर उपलब्ध हुआ जो ऊंट के मुंह जीरा का फोरन जैसा रहा. यूरिया उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान सुबह से शाम तक यूरिया के इंतजार में खड़े रहे. इसमें कुछ किसानों को सफलता मिली. बाकी किसानों को मायुस होकर अपने घर को लौटना पड़ा. कुछ किसानों ने दुकान पर हंगामा भी किया। जानकारी मिलने पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को यूरिया की किल्लत से अवगत कराकर किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया अविलंब उपलब्ध कराने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. माले नेता ने ताजपुर मुख्य बाजार में यूरिया उपलब्ध कराने के बजाय प्रखण्ड के अंतिम पंचायत कोठिया आदि क्षेत्रों में अधिकतम यूरिया उपलब्ध कराने की निंदा करते हुए सभी किसानों के पहुंच स्थल ताजपुर मुख्य बाजार में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की।


