कन्या बिद्यालय परिसर में बरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन

कन्या बिद्यालय परिसर में बरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन

जे टी न्यूज़

दलसिंहसराय, समस्तीपुर : – बिभुतिपुर प्रखंड स्थित सुरौली गांव के कन्या बिद्यालय परिसर में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन बरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का बिधिबत उदघाटन प्रोसेसर शशि भूषण चौधरी अनिल कुमार झा रामकृष्ण सिंह ने संयुक्त रुप से किया ംराजाराम महतो के संचालन में कविवर रमाकांत राय रमा.मिण्टु कुमार झा. मनोरंजन कुमार मिश्र पी.एन.झा बिनय भूषण जी सुमन कुमार मिश्र श्रीराजा अनिल कुमार झा आदि दर्जनों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल बाग बाग कर दिया।

अपने अध्यक्ष पद से श्री मुसाफिर ने एक मुक्तक. जिन्दगी सिर्फ़ वह नहीं जो हंसकर जी लेते हैं.जिन्दगी वह भी है जो गमों के अश्क पीकर जी लेते हैं..सुनाकर खूब वाह वाही लूट लीംमैथिली कवि रमाजी और अनिल कुमार झा ने मैथिली कविता का स्वर पाठ कर श्रोताओं को देर तक हंसाया अंत में युवा कवि सुमन कुमार मिश्र नेसभी कवियों को शौल लेखनी प्रशस्ति पत्र डायरी आदि देकर सम्मानित किया धन्यबाद ज्ञापन सच्चितानंद जी ने दिया।

Related Articles

Back to top button