दों पक्षों के बीच हुए मारपीट में दर्जन भर लोग जख्मी

दों पक्षों के बीच हुए मारपीट में दर्जन भर लोग जख्मी

 

जेटी न्यूज
बिस्फी:- पतौना ओपी क्षेत्र के रघेपुरा पंचायत के  बरहा गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई ।इस घटना में दोनों पक्षो से दर्जनभर लोगो की घायल होंने की सूचना है । जिसमे एक पक्ष के लोगो का इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में चल रहा है ।जिसमे बिमला देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।जिसे चिकित्सको के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दी गई है ।वंही दूसरे पक्ष के घायल हुए लोगो का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है ।घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जारही है ।

एक पक्ष के रंधीर चौधरी का कहना है कि पूर्व से चल रहे केश को सुलह करने के उद्देश्य से बगल के पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला कर दी गई ।जिसमें मेरी मां ,पिता एवं भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए ।उनका कहना है कि जब मैं अपने घर से दुकान वाईक से जारहा था तो पड़ोसी जवाहर चौपाल ,धनिक लाल चौपाल ,विमला देवी सहित अन्य लोग चलती गाड़ी में धक्का देकर मुझे गिड़ा दिया ।जब बचाने के लिए मेरे मां पिता और भाई आया तो सभी लोग लाठी फराठी से जानलेवा हमला कर दिया ।इस संबध में उन्होंने जवाहर चौपाल सहित नौ लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है ।

 

वंही दूसरे पक्ष के जवाहर चौपाल का कहना है कि रंधीर चौधरी के द्वारा तेज रफ्तार से बाइक परिचालन करने से मना करने व समझाने बुझाने पर उनके परिजनों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया गया ।जिसमे पांच लोगो को बुरी तरह से घायल कर दिया । जिसमे धनिकलाल चौपाल, मलभोगिया देवी, रंजीता कुमारी, देवकला देवी व जवाहर चौपाल का इलाज पीएचसी बेनीपट्टी में चल रहा हैl

वंही घायलों में एक महिला विमला देवी की स्थिति नाजूक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया है ।ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button