जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल जमाव की समस्या निदान के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित जेटी न्यूज मधुबनी:- जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में झंझारपुर आरएस बाजार एवं कैथीनिया रेलवे गुमती अंडर पास स्थित जल जमाव की समस्या के निदान हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्र द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनसरोकार से जुड़े उक्त मुद्दे पर व्यापक जानकारी साझा की गई। उनके द्वारा जल जमाव के पानी को बाहर निकाले जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों को भी बताया और इस समस्या से निदान हेतु सुझाव भी प्रकट किए गए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि झंझारपुर के लोगों को इस जल जमाव से काफी कठिनाइयों का सामना करता पड़ता है। जनहित को देखते हुए इसका जल्द समाधान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों के बाद मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी संबंधित लोगों को आपसी समन्वय से इसका हल निकालना होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं परिस्थित का स्थलीय जायजा लेंगे और इस कार्य के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद के अलावे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल जमाव की समस्या निदान के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल जमाव की समस्या निदान के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित

 

जे टी न्यूज

मधुबनी:- जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में झंझारपुर आरएस बाजार एवं कैथीनिया रेलवे गुमती अंडर पास स्थित जल जमाव की समस्या के निदान हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्र द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनसरोकार से जुड़े उक्त मुद्दे पर व्यापक जानकारी साझा की गई। उनके द्वारा जल जमाव के पानी को बाहर निकाले जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों को भी बताया और इस समस्या से निदान हेतु सुझाव भी प्रकट किए गए।


जिलाधिकारी द्वारा बैठक में आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि झंझारपुर के लोगों को इस जल जमाव से काफी कठिनाइयों का सामना करता पड़ता है। जनहित को देखते हुए इसका जल्द समाधान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों के बाद मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी संबंधित लोगों को आपसी समन्वय से इसका हल निकालना होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं परिस्थित का स्थलीय जायजा लेंगे और इस कार्य के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद के अलावे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थ

Related Articles

Back to top button