बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन में दादी नानी ने लगाई दौड़ बच्चे बजाते रहे ताली

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन में दादी नानी ने लगाई दौड़ बच्चे बजाते रहे ताली

जे टी न्यूज़

पटना : बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन की महिलाओं ने बसन्तोत्सव पर एम आई जी पार्क, कंकड़बाग में अपने बचपन को लौटाते हुए खूब मौज मस्ती की. सम्मेलन की अध्यक्ष गीता जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्मेलन की महिलायें बसन्त पर कुछ नया करती हैं. इस बार कोरोना के कारण यह पहले नहीं किया जा सका. आज करीब 50 से अधिक महिलायें पटना के एम आई जी पार्क में इकट्ठा होकर अपने बचपन में की जाने वाली मौज मस्ती की एवं कई तरह के गेम खेले. महिलाओं ने चुटकुला सुनाया गीत गाया। कार्यक्रम में आई बुजुर्ग 70- 75 वर्ष की महिलाओं, दादी एवं नानी ने दौड़ लगाई. उन्हें दौड़ता देख बच्चों ने खूब तालियाँ बजाई. महिलाओं ने पार्क के अन्दर डांस एवं मौज मस्ती भी किया।

बैलून दौड़ प्रतियोगिता में रेणु अग्रवाल, दीपा अग्रवाल एवं सुधा अग्रवाल ने पुरस्कार प्राप्त किया। दौड़ में प्रथम पुरस्कार अनुभा अग्रवाल एवं नीना मोटानी को मिला। पंक्चुअलिटी का पुरस्कार दया अग्रवाल एवं अर्चना जैन को प्राप्त हुआ। मेगा हाउजी में नीरू जैन, अनीता अग्रवाल, नीना मोटानी, लता एवं गुंजन अग्रवाल, तथा सुरभि अग्रवाल ने जीता। पार्क में महिलाओं ने गर्मागर्म पनीर पकौड़ा, कटलेट, मटर चौप, पानी पूरी एवं चाय काफी आदि का आनन्द उठाया. गेम के बाद महिलाओं ने खाने का आनन्द उठाया।

आज के मौज मस्ती में डॉ गीता जैन, अर्चना जैन, पुष्पा जैन, रेनू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल एवं नीता गोयल, दया अग्रवाल, नीरजा कृष्ण, सुनीता अग्रवाल, सहित काफी अधिक महिलायें उपस्थित थी। गीता जैन ने बताया कि अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा इस वर्ष अनेक सामाजिक कार्यों की योजना बनाई गयी है।

Related Articles

Back to top button