क्राईम मीटिग में सर्किल इस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

क्राईम मीटिग में सर्किल इस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

जे टी न्यूज, खगड़िया : जिला के
गोगरी सर्किल इस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को नवनियुक्त सर्किल इस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह ने अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में सर्किल इस्पेक्टर ने थानाध्यक्षो से अपराधियों के गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध कम करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। सर्किल इस्पेक्टर ने आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष को बारी बारी से संबंधित थाना के लंवित मामले के निष्पादन का रिपोर्ट लिया। इसके अलावा सभी थाना में लंबित मामले के निष्पादन को लेकर तेजी लाने की बात कही। साथ ही फरार वारंटी एवं इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानाध्यक्षों से कहा कि किसी भी शर्त पर इलाके में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एवं शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।इस मीटिंग के दौरान खासकर सरस्वती पूजा और शिवरात्रि मे शांति रहे इसके लिए कई निर्देश दिए गये। इस बैठक में गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, भारतखंड थानाध्यक्ष रोशन कुमार, महेशखुट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पोरा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, मड़ाईया थानाध्यक्ष मु फ़िरदौस सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button