मधुबन में हो रहे सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन रुपनी क्रिकेट टीम ने चकिया को हराया

मधुबन में हो रहे सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन रुपनी क्रिकेट टीम ने चकिया को हराया


जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- “खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया” के तहत उच्च विद्यालय मधुबन में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को तीन सत्र में क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र का शुभारम्भव मधुबन के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ संतोष कुशवाहा ने किया। जिसमें सरैया की टीम और गरहिया की टीम के बीच हुए मुकाबले में सरैया ने गरहिया को 58 रनों से पराजित किया। वही दूसरे सत्र का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने किया। इस सत्र में पुनर और रानी पुर के बीच रोचक मुकाबले में पुनर ने 5 रनों से रानीपुर को शिकश्त कर दिया। तीसरे सत्र का उद्घाटन शबनमके मालिक मो. अलाउदीन ने किया। इस सत्र में भी काफी रोचक मुकाबला हुआ।

जिसमें अंतिम गेंद पे मैच का फैसला हुआ, और इसमें रुपनी टीम ने चकिया को पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना लिया।इस बाबत संरक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया की चौथे दिन से क्वार्टर फाइनल खेला जायगा। मौके पर खेल शिक्षक अशोक कुमार के अलावा प्रबंधक कन्हैया गुप्ता एवं अन्य खेल प्रेमी तथा गणमान्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button