एक दिवसीय युवाओं के रोजगार उम्मुखी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

एक दिवसीय युवाओं के रोजगार उम्मुखी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जे टी न्यूज़

 

 

 

सहरसा : जिला के सौर बाजार प्रखंड के बैजनाथपुर चौक पर नेहरू युवा केन्द्र सहरसा (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सौजन्य से एवं युवा कल्ब फाउंडेशन तीरी के तत्वावधान में सौर बाजार प्रखण्ड के बैजनाथपुर चौक स्थित माँ शारदे कोचिंग के प्रागंण में कोचिंग संस्थापक श्री रंजीत कुमार साह के अध्यक्षता में एवं युवा कल्ब फाउंडेशन तीरी के संस्थापक सचिव जयजय राम के संचालन में मुख्य अतिथि श्री अमल किशोर पासवान के उपस्थित में एक दिवसीय युवाओं के रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सहरसा के प्रशिक्षक श्री राम विलाश यादव एवं नवीन निशांत ने उपस्थित युवाओं को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिए.मुख्यअतिथि श्री अमल किशोर पासवान ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्य एवं उद्देश्य को बतलाऐ.कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश्वरी यादव, श्री उमेश यादव,श्री मोनू झा(कोशी विभाग संयोजक( ABVP), माँ शारदे कोचिंग के संस्थापक श्री अमोद कुमार,प्रचार्य श्री संगीत कुमार,शिक्षक से मन जी,शशि भूषण सर, मो.अहद हुसैन,छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव बंटी, युवा कल्ब फाउंडेशन तीरी के अमर कुमार, धीरज कुमार सागर झा, कृष्ण कुमार यादव, कुलानंद कुमार ,संतोष कुमार आदि ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित किए. कार्यक्रम के अंत में माँ शारदे कोचिंग के ऐसे बच्चों जिन्होंने प्रतिभा खोज परीक्षा में उन्नत स्थान प्राप्त किया उन्हें उपस्थित अतिथियों ने पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button