सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने में एन ओ यू की भूमिका प्रशंसनीय- प्रोफेसर रेखा कुमारी
सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने में एन ओ यू की भूमिका प्रशंसनीय- प्रोफेसर रेखा कुमारी
नैक के लिए शोध गतिविधियाँ जरूरी- प्रोफेसर कामेश्वर झा
सीबीएससी पैटर्न लागू करना जरूरी-प्रोफेसर शेफाली राय
नैक कराने के लिए हर संभव मदद- प्रोफेसर एन के अग्रवाल
जे टी न्यूज़
पटना: नालंदा खुला विश्वविद्यालय में शोध गतिविधियों के लिए गठित सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा की अध्यक्षता में बिस्कोमॉन भवन में स्थित कुलपति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार, बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी, रूसा के उपाध्यक्ष प्रोफेसर कामेश्वर झा,रूसा के शैक्षणिक सलाहकार सह नैक कोर्डिनेटर प्रोफेसर एन के अग्रवाल, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, पटना विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शेफाली राय, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, कुलसचिव (परीक्षा)डॉ नीलम कुमारी एवं वित्त पदाधिकारी रामशीष प्रसाद उपस्थित थे।

कुलपति द्वारा सर्वप्रथम सलाहकार समिति के सभी सदस्य क्रमशः प्रोफेसर रेखा कुमारी, प्रोफेसर कामेश्वर झा,प्रोफेसर एन के अग्रवाल एवं प्रोफेसर शेफाली राय को साल, बुके, डायरी, कलेण्डर आदि देकर सम्मानित किया गया। प्रति कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में एन ओ यू की उपलब्धियों को बताया और नियमित फैकल्टी की नियुक्ति और सैलरी की मांग की। रूसा के उपाध्यक्ष प्रोफेसर कामेश्वर झा ने शोध गतिविधियों को व्यापक रूप देने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

उन्होंने संयुक्त एकाउंट, कुलसचिव और कोषाध्यक्ष के पद से खोलने का सुझाव दिया। उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी ने कहा कि नैक के लिए शोध कार्य जरूरी है और एन ओ यू ने शोध गतिविधियों को शुरूआत करने का बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एन ओ यू जब बड़गांव, नालंदा में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में स्थापित हो जाएगा। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार सरकार हर तरह की मदद का प्रयास करेगी।

उन्होंने सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक नये अध्ययन केंद्र स्थापित करने पर बल दिया। रूसा के शैक्षणिक सलाहकार सह नैक कोर्डिनेटर प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने एन ओ यू को नैक कराने के लिए हर तरह का सलाह देने का आश्वासन दिया। प्रोफेसर शेफाली राय ने सीबीएससी पैटर्न लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिना सीबीएससी पैटर्न लागू किए नैक नहीं कराया जा सकता है। कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापित किया।



