खांसी के दौरान खून आए और सीने में दर्द हो तो कैंसर की जांच अवश्य कराएं : डॉ मनोज गुप्ता

मोतिहारी ::डॉक्टर की सलाह चिकित्सक डॉ मनोज गुप्ता खांसी के दौरान मुंह में से खून आया छाती में दर्द वजन तेजी से कम हो भूख नहीं लगे और साथ ही बुखार जैसा महसूस हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए या फेफड़े के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं उसी तरह महिलाओं के स्तन पर अथवा आंख में दर्द रहित गांठ और त्वचा का रंग बदले निप्पल में घाव या खून जैसा निकले परिवार में पहले किसी को स्तन कैंसर हुआ हो तो जांच जरूर करवाना चाहिए कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन जितनी जल्दी इसकी पहचान होगी उतनी ही बेहतर तरीके से इसका इलाज हो सकता है यह डॉ मनोज गुप्ता स्टोन क्लीनिक के वरीय चिकित्सक ने यह बात कही है jt न्यूज़ के पाठकों को फोन पर पूछे गए सवाल के जवाब में दी डॉक्टर की सलाह कार्यक्रम के लिए रविवार को कार्यालय में मौजूद थे ठीक नहीं हो रहा है गुटखा खाने वाले लोग जांच

करानी चाहिए

सवाल मेरी उम्र 52 साल है माहवारी बंद है बाद में कई बार और सामान रक्तस्त्राव हो जाता है रेशमा गया मोनोपॉज के बाद भी रक्तस्त्राव होना बार बार खून निकलना और पेट के निचले हिस्से में दर्द होना सर्वाइकल कैंसर के लक्षण है एक बार किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा कैंसर रोग विशेषज्ञ जांच करवानी चाहिए सवाल मेरे मुंह में बार-बार छाले होता है जी पर एक दाना जैसा घाव है जिसको दबाने पर वादे से निकलता है गले में दर्द गिल्टी जैसा है रमेश चौरसिया मोतिहारी जीभ पर घाव सफेद लाल झाला जिस पर एक दाना जैसा घाव ठीक नहीं होना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं लेकिन जब गले में गिल्टी हो तो या निश्चित रूप से कैंसर का ही संकेत है आप बिना देर किए अच्छे अस्पताल में जांच करेंl

सवाल 4 साल की बेटी है स्तन पर एक गांठ जैसा हो गया है गांठ में हल्का दर्द रहता है कैरियर की मजबूरी के कारण बच्ची को जन्म के बाद स्तनपान बहुत कम करा पाई रश्मि चौधरी मोतिहारी गांठ कैंसर नहीं होता है फिर भी एक विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखा कर निश्चित हो जाए मां बनने के बाद बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चे को पोषक तत्व मिलता है मां की भी कई बीमारियों से बचा हो सकती है स्तन कैंसर भी उनमें से एक है

सवाल पीठ के निचले हिस्से में 2 साल से एक बड़ा हो रहा है दबाने रिसाव होता है ठीक नहीं हो रहा है शंभू प्रसाद मोतिहारी
कोई भी घाट लंबे समय तक ठीक ना हो तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए ठीक है
अन्य महत्वपूर्ण सलाह

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 साल से 26 साल के उम्र की लड़कियों और लड़कों को एचपीवीपी का शिल्ड का डोज दिलाएं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और मोटापा को कंट्रोल में रखने से भी स्तन कैंसर के प्रकोप को कम किया जाता है 40 साल से अधिक उम्र हो तो एक बार मैमोग्राफी और इस पीरियड टेस्ट महिलाओं को जरूर करा लेना चाहिए गुटखा खैनी एकदम न खाएं वाले सेवन करने वाले और मुंह में कुछ भी असंभव चला दिखे तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं देर से बच्चा होना था बच्चा नहीं होना

Related Articles

Back to top button