क्रिस्टा आईवीएफ द्वारा स्पर्श सुरक्षित बचपन के लिए कार्यक्रम

क्रिस्टा आईवीएफ द्वारा स्पर्श सुरक्षित बचपन के लिए कार्यक्रम
जे टी न्यूज़

 

दिल्ली :क्रिस्टा आईवीएफ द्वारा नोएडा मैं पहल एक नया प्रयास संस्था के माध्यम से आज जे जे कॉलोनी झुग्गी क्षेत्र सेक्टर 4 मैं स्पर्श, गुड टच बड़ टच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बच्चों बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है. माता-पिता अपने बच्चों से बात करने में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते है l क्रिस्टा आईवीएफ के संस्थापक धीरज जैन बाल विकास, शिक्षा और बच्चों के मानसिक विकास के लिए जोर शोर से कार्य कर रहे हैl

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि डॉ पुष्पा कोहली बाल विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक ने बच्चों को स्पर्श के बारे मैं जागरूक किया l झुग्गी छेत्र मैं माँ बाप अर्थिक अभावों मैं बच्चों को समय नहीं दे पाते जिसके कारण बहुत से बच्चे इसके शिकार बन जाते है l बच्चे इस सदमे को झेल नहीं पाते और मानसिक रूप से तनाव महसुस करते है, यदि कोई व्यक्ती उनको गलत स्पर्श करे तो उन्हें तुरंत आवाज उठाना चाइये अपने माँ बाप को बताना चाइये l

डॉ स्मृति वीरमानी,स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने बच्चों को तनाव से कैसे बचे उसकी जानकारी दी lक्रिस्टा आईवीएफ बाल विकास पर पूरे देश में कार्य कर रहा है, और बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है l कार्यक्रम मैं बच्चों द्वारा पेंटिंग, फ्लैश कार्ड भी बनाया गया l बच्चे अपनी बात चित्र के माध्यम से दरसाने की कोशिश किए lइस कार्यक्रम के माध्यम से 110 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया l

Related Articles

Back to top button