उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति बैंकिंग एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति बैंकिंग एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

मधुबनी।जेटी न्यूज।

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैंकिंग एवम जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सीडी रेशियो एवम एसीपी में सभी बैंक शत प्रतिशत उपलब्धि को हर-हाल में प्राप्त करे । उन्होंने कहा कि जीविका का लोन आवेदन लक्ष्य के अनुसार समस्त बैंकों को भेजा जाए जिससे एसीपी तथा साख जमा अनुपात में वृद्धि हो सके। उन्होंने पीएमईजीपी योजना के तहत सभी बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिया ।समग्र गव्य विकास पर समीक्षा के क्रम में कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए चयनित आवेदन को यथाशीघ्र बैंकों को भेजा जाए ताकि समय ऋण स्वीकृत हो सके। मुद्रा ऋण स्टैंड अप इंडिया के तहत जिले अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लोन पूरी सहजता के साथ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। नीलाम पत्र वाद के समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित बैंक जिला नीलाम पत्र अधिकारी से संपर्क कर वाद के निष्पादन में सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना में भी शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों में लंबित महत्वपूर्ण मामलों की सूची बैंक अविलम्ब उपलब्ध करवाए।उप विकास आयुक्त ने कहा कि साख जमा अनुपात में बड़े बैंक अपने प्रदर्शन में सुधार करें, साथ ही सभी बैंकों को प्राप्त आवेदन के विरुद्ध लोन स्वीकृति की सूची उपलब्ध करवाने का भी निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया।उक्त बैठक वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग बालेन्दु पांडे ,जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार , एलडीएम सुधीर कुमार प्रसाद सिंह डीपीएम जीविका रिचा गार्गी सहित जिले के सभी बैंकों के बैंक समन्वयक आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button