लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर कैलिपर कृत्रिम अंग वैशाखी छड़ी श्रवण यंत्र आदि का वितरण

लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर कैलिपर कृत्रिम अंग वैशाखी छड़ी श्रवण यंत्र आदि का वितरण
जे टी न्यूज़ /अफ़ज़ल इमाम

समस्तीपुर : आज समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर एवं सरायरंजन प्रखंड के 645 लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर कैलिपर कृत्रिम अंग वैशाखी छड़ी श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया। उक्त वितरण शिविर का आयोजन भारत सरकार के एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वर्ष परीक्षित लाभार्थियों के लिए किया गया। मुख्य उद्घाटन शिविर में मुख्य अतिथि माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी, शिविर के अध्यक्ष माननीय शिक्षा मंत्री बिहार सरकार श्री विजय कुमार चौधरी जी, श्री रामनाथ ठाकुर माननीय सांसद राज्यसभा, श्री प्रिंस राज माननीय सांसद लोकसभा, चौधरी महबूब अली कैसर माननीय सांसद लोकसभा, श्री राजेश कुमार सिंह माननीय विधायक, डॉ तरुण कुमार माननीय विधायक, जिला पदाधिकारी, एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

गत वर्ष परीक्षित लाभार्थियों को होलोग्राम युक्त रसीद के आधार पर सहायक उपकरण वितरण किया गया। वैसे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ गण जिन का परीक्षण गत वर्ष दिनांक 18 जनवरी 2021 एवं 18 जनवरी 2021 को बुनियाद केंद्र सरायरंजन एवं 31 जनवरी 2021 को जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड समस्तीपुर में किया गया है यदि वे आज दिनांक 16 मई 2022 के मुख्य शिविर में अपना सहायक उपकरण किसी कारणवश नहीं प्राप्त कर पाए हैं वह दिनांक 17 मई 2022 को पटेल मैदान से अपना सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। होलोग्राम युक्त रसीद नहीं होने की स्थिति में उनके आधार कार्ड के आधार पर जांच उपरांत पर्ची के आधार पर सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा।
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जनों की सुविधा को देखते हुए बुनियाद केंद्र पटोरी में परीक्षित लाभुकों को दिनांक 20 मई 2022 को, बुनियाद केंद्र दलसिंहसराय में परीक्षित लाभार्थियों को 24 मई 2022 को,

बुनियाद केंद्र रोसरा में परीक्षित लाभार्थियों को 26 मई 2022 को,

कल्याणपुर में परीक्षित लाभार्थियों को दिनांक 28 मई 2022 को,
वारिसनगर में परीक्षित लाभार्थियों को 30 मई 2022 को,
खानपुर में परीक्षित लाभार्थियों को 1 जून 2022 को,
ताजपुर में परीक्षित लाभार्थियों को दिनांक 3 जून 2022 को,
सिंघिया में परीक्षित लाभार्थियों को 4 जून 2022 को,
बिथान में परीक्षित लाभार्थियों को 6 जून 2022 को,
हसनपुर में परीक्षित लाभार्थियों को 7 जून 2022 को होलोग्राम युक्त रसीद (ना होने की स्थिति में आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर) के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। वैसे लाभार्थी जो परीक्षित नहीं किए जा सके हैं उनके परीक्षण हेतु पुणे कैंप का आयोजन किया जाएगा।
दिव्यांगजनों को बिहार सरकार की संबल योजना के तहत भी सहायक उपकरण प्रदान करने का प्रावधान है। इस हेतु दिव्यांगजन संबंधित प्रखंड कार्यालय द्वारा आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जमा करा सकते है।

Related Articles

Back to top button