*कामरेड रामदेव वर्मा नहीं रहे*
*कामरेड रामदेव वर्मा नहीं रहे*

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 99 के 1980 से पचासी तक रहे माकपा विधायक के रुप में रामदेव वर्मा आज हम लोग को छोड़ कर चले गए. का.वर्मा 1985 से 90 तक मात्र विधायक नहीं रहे. 90 से लगातार 2010 विभूतिपुर विधानसभा के प्रतिनिधित्व किया. गत 2 वर्ष से कैंसर रोग से पीड़ित है. कामरेड वर्मा पटना स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बर्मा अपने पीछे एक बेटा एक पुत्र वधू कामरेड मंजू प्रकाश पत्नी को अपने पीछे छोड़ चले गए. कामरेड वर्मा की इस खबर से समस्तीपुर जिला ही नहीं बल्कि की पूरा बिहार वासी शोक संतप्त हो गया है. इनके निधन पर झंझट टाइम्स परिवार शोकाकुल है

