अरेराज में मैट्रिक- इंटर पास छात्रों के उच्चतर शिक्षा के लिए नि:शुल्क नामांकन हेतु कार्यशाला का आयोजन

अरेराज में मैट्रिक- इंटर पास छात्रों के उच्चतर शिक्षा के लिए नि:शुल्क नामांकन हेतु कार्यशाला का आयोज

जे टी न्यूज

अरेराज, पूर्वी चंपारण : देव एजुकेशन ग्रुप और आयाम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सोलोमन पब्लिक स्कूल के सभागार में 5 जून को निर्धन मैट्रिक और इंटर पास छात्रों के उच्चतर शिक्षा के लिए निःशुल्क नामांकन कराने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि के रूप में देव एजुकेशन के चेयरमैन अभिषेक राज, ग्रुप डायरेक्टर अमितेश वर्मा और आयाम संस्था के संरक्षक ज्ञान प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया! जिले के जाने-माने रंगकर्मी और उद्घोषक विनोद तिवारी और आयाम संस्था के संयोजक शिव प्रसाद गिरि ने सम्मानित अतिथियों को फूल -माला तथा शॉल से सम्मानित किया! जाने-माने शिक्षाविद और साहित्यकार प्रोफेसर विनोद शर्मा, मनोहर मिश्रा ,अजीत मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत बताते हुए आयोजक संस्था और पदाधिकारियों को साधुवाद दिया !अपने संबोधन में देव एजुकेशन के ग्रुप डाइरेक्टर अमितेष राज ने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में खासकर मैट्रिक और इंटर के बाद के छात्रों को छात्रों को रोजगार पूरक शिक्षा देने की दिशा में देव एजुकेशन ग्रुप के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कार्य पद्धति को बड़े ही सरल और विस्तृत रूप में समझाते हुए नई शिक्षा नीति के द्वारा निर्धन और मेधावी छात्रों को इस कार्यक्रम के द्वारा जुड़ने का आह्वान किया l

 

आयाम संस्था के संरक्षक ज्ञान प्रकाश आर्य ने इस तरह के सामाजिक बदलाव वाले कार्यक्रम के आयोजन के लिए देव एजुकेशन ग्रुप को साधुवाद दिया तथा अरेराज क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए जा रहे हैं शिक्षा क्रांति में अपनी पूरी योगदान देने का आश्वासन दिया !कार्यशाला में देव एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन अभिषेक राज ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक और शिक्षा से जुड़े विभूतियों द्वारा कई प्रश्नों के माध्यम से इस योजना पर विस्तृत चर्चा की गई!सर्व मनु सर (डाइरेक्टर सोलोमन),संजय कुमार सुमन ( डाइरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल), अजित मणि त्रिपाठी (डाइरेक्टर संस्कार गुरुक्कल) को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया!आयाम संस्था के निदेशक विजय अमित ने आयाम के गठन के साथ अरेराज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ मिलकर काम करने की अपील किया!कार्यक्रम में सर्व नंद लाल साव ( शिक्षा विद), ज्योति शर्मा, बिहार होटल के व्यवस्थापक, चंद्रिका महतो, डॉक्टर राजेश कुमार, संदीप कुमार आदि ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया अंत में ज्ञान प्रकाश आर्य ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Back to top button