मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 29 वैश्य छात्र को किया सम्मानित

मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 29 वैश्य छात्र को किया सम्मानित

जेटीन्यूज/मधुबनी

लदनियां प्रखंड के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पथराही के प्रांगण में गौरव प्रतिभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सकल चौरासी जायसवाल सेवा समिति मधुबनी की देखरेख में किया गया, जिसमें जायसवाल चौरासी स्वजातीय समाज के 29 ऐसे छात्रों को प्रशस्ति पत्र, प्रोत्साहन राशि व स्कूल बैग दिये गए, जिसका बोर्ड 2022 की मैट्रिक परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष रामजीवन चौधरी, सचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मुन्नी चौधरी, पूर्व सचिव सूर्यदेव चौधरी, रामकृपाल चौधरी, परमेश्वर चौधरी, जेवाईएस के अध्यक्ष मनोज चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीवन चौधरी ने की। संचालन अनिल चौधरी ने किया। सम्मानित होनेवाले इन छात्रों में गौड़ी करहिया निवासी शंकर चौधरी की पुत्री काजल कुमारी को कला संकाय में 85.06 प्रतिशत, चतरा गांव निवासी फुलेश्वर चौधरी की पुत्री अंजली कुमारी को विज्ञान संकाय में 81.06 प्रतिशत व बड़हारा निवासी शंकर चौधरी के पुत्र शिवम कुमार को वाणिज्य संकाय में 79.02 प्रतिशत अंक प्राप्त है।

मौके पर जायसवाल युवा संघ एवं सकल चौरासी समिति से जुड़े विष्णु चौधरी, राजीव चौधरी, सरपंच रंधीर चौधरी, रघुनाथ चौधरी, कृष्णा चौधरी,भोला चौधरी, महेंद्र चौधरी, वैद्यनाथ चौधरी, श्याम चौधरी गुरुशरण चौधरी, प्रवीण चौधरी अरविंद चौधरी, नवीन चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button