तमंचा दिखा अपराधियों ने भारत गैस एजेंसी से लूटे 5.58 लाख रुपए

तमंचा दिखा अपराधियों ने भारत गैस एजेंसी से लूटे 5.58 लाख रुपए

(जेटी न्यूज)

मधुबनी- जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तीन नकाबपोश अपराधियों ने भारत गैस गोदाम की तिजोरी में रखे 5 .58 लाख रुपया पिस्टल के बल पर लूटकर फरार हो गए। घटना घोघरडीहा बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी की है। घटना के बाद गैस एजेंसी के मैनेजर बगल के व्यवसायी सह भारत गैस एजेंसी के मालिक के बड़े भाई के घर पहुंचकर घटना की सारी बात बतायी। भाई के लड़के ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हर तरह से तहकीकात की। थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना डीएसपी फुलपरास को दिया जिसके बाद डीएसपी प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच हर मामले की गंभीरता से तहकीकात किया। इस मामले में भारत गैस एजेंसी के मैनेजर विजय कुमार झा उर्फ पप्पू झा ने घोघरडीहा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस एफआईआर कर कारवाई में जुट गई है।

थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़ा जाएगा। भारत गैस एजेंसी के मैनेजर बीते दो दिनों शनिवार, रविवार का हिसाब अपने ऑफिस में बैठकर कर रहा था। दो दिनों का कलेक्शन बैंक में नही जमा करने के कारण 5.58.500 रुपए बगल के ऑफिस की तिजोरी में पहले से था। इसी बीच अचानक तीन नकाबपोश अपराधी उसके पास आए और और पिस्टल दिखाकर गाली गलौज करते हुए गल्ले में रखे लगभग दो हजार रुपये निकाल लिये, उसके बाद जिस ऑफिस में तिजोरी रहती है उस कमरा को खोलबाकर उसमे रखे 5,58,500 रुपये गमछे में बांधकर ले लिये। और वहां से भाग निकले।घटना की सूचना पर फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार व थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार झा सदलबल के साथ वहां पहुंचे और तहकीकात शुरू की।

Related Articles

Back to top button