शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं जो हमारे शरीर रूपी नाव को सही दिशा में सही मुकाम तक पहुचने में सहयोग करते हैं: डॉ प्रो कर्मात्मा पाण्डेय

शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं जो हमारे शरीर रूपी नाव को सही दिशा में सही मुकाम तक पहुचने में सहयोग करते हैं: डॉ प्रो कर्मात्मा पाण्डेय
जेटी न्यूज

 

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- चंपारण नैतिक शिक्षा समारोह के सदस्यों द्वारा बलुआ टाल स्थित मंगलम कम्प्यूटर संस्थान में गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पं. उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो कर्मात्मा पाण्डेय व संस्थान के शिक्षकों को फूल माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रो श्री पाण्डेय ने सदास्यों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं जो हमारे शरीर रूपी नाव को सही दिशा में सही मुकाम तक पहुचने में सहयोग करते हैं उन्होंने जोर देते हुए कहा की जो गुरु के मार्गदर्शन मे रहने उनमे कोई दोष नहीं आ सकता !इस अवसर पर चंपारण नैतिक शिक्षा समरोह के संयोजक संस्थापक संदीप कुमार रौनक ने कहा कि माता पिता तो हमें जीवन देते हैं पर उसमे ज्ञान का प्रकाश गुरु के द्वार ही संभव हो पाता है जिससे मानव जीवन सार्थक पूर्ण बनता है गुरु की महिमा अपरमपार है!
युक्त अवसर पर मंच के कोषाध्यक्ष अभय कुमार, वेदप्रकाश ठाकुर, तृप्ति मणि त्रिपाठी केतन गुप्ता, रंजन कुमार बादल कुमार, हसन अनशरी, तबरेज, अंजलि मिश्रा, आइशा खातून, दीपक कुमार सन्नी कुमार आदि बच्चे व सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button