लूट की योजना बनाकर ज़मीन कारोबारी के घर आये सात अपराधी दो कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

लूट की योजना बनाकर ज़मीन कारोबारी के घर आये सात अपराधी दो कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

जयहिंद टॉकीज खरीद विक्री के कारोबारी से रंगदारी व लूट की योजना मामले का हुआ उजागर

 

जेटी न्यूज/मधुबनी

पुलिस ने जमीन कारोबारी सह जयनगर बाजार के कमलारोड निवासी घनश्याम राउत के घर व ऑफिस में लूट व डकैती कांड की योजना बनाकर पहुंचे सात अपराधी को दो देशी पिस्तौल व दो मेगजीन,पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह खुलासा थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये डीएसपी विपल्व कुमार ने किया है। डीएसपी ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि आधे दर्जन से अधिक अपराधियों के द्वारा जयहिंद टॉकीज खरीद व विक्री से जुड़े कारोबारी से रंगदारी व उसके घर डकैती को लेकर कुछ अपराधी जयनगर में कैम्प कर रहा है। सुचना पर विशेष टास्क फोर्स के तहत बस स्टेन्ड पर छापेमारी किया गया। तथा बस स्टेन्ड से छह अपराधी गिरफ्तार किये गये। तथा एक अपराधी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अपराधियों में खजौली थाना क्षेत्र के नरार छपराढ़ी के दिनेश कुमार यादव तथा गुरूदेव कुमार उर्फ नीतीश कुमार के कमर से एक एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। जिसमें एक लौडेड पिस्तौल तथा दुसरा खाली था।

 

तथा लौडेड समेत 5 कारतूस, दो मेगजीन, दो बाइक तथा 9 मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त मोबाइल की सीडीआर की जांच किया जाऐगा। गिरफ्तार दिनेश पर दरभंगा स्वर्णकार लूटकांड समेत आधे दर्जन से अधिक डकैती लूटकांड आरोपित है। वहीं गुरूदेव राजनगर हत्याकांड समेत आधे दर्जन अपराधिक मामलो के आरोपित है। अन्य कुल सात अपराधियों में जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी पिपराटोल निवासी मनोज कुमार यादव तथा प्रमोद कुमार यादव है। जो लदनिया शराब मामले में वांछित है। इसीतरह खजौली एकडारा महुआ निवासी प्रेम कुमार उर्फ रविनाथ यादव,छपराढ़ी निवासी अमरजीत कुमार,कमलावाड़ी निवासी सुमन कुमार यादव है। डीएसपी ने बताया कि एक अपराधी संजय साह उर्फ संजय सिंघानिया मौके से फरार हो गया। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मौके पर प्रभारी थानेदार बी.डी.राम,एसआई सुप्रीया कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button