पांच सुत्री मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे लोगों का किया गया स्वागत

पांच सुत्री मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे लोगों का किया गया स्वागत
जे टी न्यूज़

केसरिया , पू०च० : पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार व महंत मृजंजय दास के नेतृत्व में पदयात्रा कर रहे लोगों किया गया स्वागत । पदयात्री बुधवार को चम्पारण सीमा जगीरहाँ पहुचा जहाँ आनेको ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। महंत दास ने बताया की यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौपी जाएगी। जिसमें मुख्य मांग है की पताही हवाईअड्डा पुनः शुरू करने, सरकारी कर्मचारी घुस लेते हुए पकड़ा जाएगा उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय,  स्कूलों में सिलेबस के अलावा बच्चों को संस्कारित करने हेतु मोटिवेशनल क्लास की व्यवस्था हो, समलैंगिक संबंधों  गैर कानूनी हो, जो भी व्यक्ति या संस्था जनता को भड़काने का काम करे उस पर कठोर कार्रवाई हो, सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। पद यात्रा मुजफ्फरपुर जिले के भागेश्वर मंदिर से शनिवार को पदयात्रा का शुभारंभ की गई। 7 सदस्यीय टीम पदयात्रा में शामिल है, इस मौके स्थानीय मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव, पंचस नितेश कुमार चन्द्रवंशी, ने भी 5 सूत्री मांगों का समर्थन किया है। पदयात्रा में मड़वन क्षेत्र संख्या – 22, जिला पार्षद  कुंदन कुमार, महंत मृत्युंजय दास,  सुभम कुमार, अभय कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button