चकिया के एक होटल के सभागार में अंतर स्कूल मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चकिया के एक होटल के सभागार में अंतर स्कूल मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जेटी

 

डी एन कुशवाहा

चकिया पूर्वी चंपारण – रोटरी क्लब चकिया के द्वारा चकिया शहर के राजमहल इंटरनेशनल होटल के सभागार में अंतर स्कूल मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चियों ने एवं शिक्षकों ने भाग लिया। भाग लेने वाले स्कूल में हेब्रोन मिशन स्कूल, साउथ इंडियन स्कूल, विजय पब्लिक स्कूल, लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल,ट्रांसडे न स इंटरनेशनल, स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हिंदू टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रिचर्डसन कन्या राजकीय मध्य विद्यालय, चकिया बालक एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमादपट्टी की छात्राएं शामिल हुई । इसमें सभी प्रतियोगियों को 45 मिनट का समय मेहंदी रचाने के लिए दिया गया था । तत्पश्चात आयोजन कमेटी के द्वारा पार्टिसिपेंट करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इसमें क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमरजीत कुमार, सचिव डॉ रोहित सिंह, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर केसर सिंह, रोटेरियन अवधेश कुमार, रोटेरियन एस टें ली पीलिइ, रोटेरियन प्रियंका, रोटेरियन पूजा कुमारी, इत्यादि की प्रमुख भूमिका से यह प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों में प्रमुख रूप से पिंकी कुमारी, उषा कुमारी, सौम्या सिंह, रीता कुमारी, माही कुमारी, रोशनी ओझा, बबली कुमारी, अनिता कुमारी, निशु कुमारी, सलोनी कुमारी एवं स्कूल के शिक्षक में अपराजिता श्रीवास्तव, पूनम पांडे एवं अन्य स्कूलों की शिक्षिकाएं एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button