स्वतंत्रता दिवस के अवसर एम के मिशन आवासीय विद्यालय के बच्चों का कला देख दंग रह गए दर्शक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर एम के मिशन आवासीय विद्यालय के बच्चों का कला देख दंग रह गए दर्शक

इस विद्यालय के दारोगा बने पूर्व छात्र दीपू कुमार व नवोदय में चयनित हुए आदर्श को किया गया सम्मानित
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भलुवहिंया गांव स्थित एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया के छात्र – छात्राओं ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत होकर एक से बढ़कर एक अपने हुनर का जलवा दिखाकर विद्यालय के अभिभावकों एवं दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने जलवा- जलवा, मां तुझे सलाम तथा शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए आदि राष्ट्रीय गीतों पर अपने कला का प्रदर्शन कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही उत्कर्ष राज, सार्थक राज,अरणव राज,जिशान अंसारी, गुड़िया कुमारी तथा राजनंदिनी सहित अन्य बच्चियों एवं बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लिश एवं हिंदी में फराटे दार स्पीच देकर लोगों को हैरत में डाल दिया।

इस अवसर पर एम के मिशन आवासीय विद्यालय के पूर्व छात्र व परसौना मदन गांव निवासी स्व. रविंद्र कुमार सिंह के सुपुत्र दीपू कुमार सिंह को दारोगा बनने पर एवं परसौना मदन गांव निवासी अरविंद सिंह के सुपुत्र आदर्श कुमार को नवोदय में चयनित होने पर दोनों बच्चों को एवं उनके माता- पिता व अभिभावक को फूल की माला पहनाकर तथा प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एनसीसी के सेवानिवृत्त पदाधिकारी बिंदा पांडेय, आर्मी के सेवानिवृत्त कैप्टन भाग्य नारायण राय, एसजीएम प्लस टू विद्यालय रामगढ़वा के प्राचार्य बृजेश्वरम देव, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता, कस्तूरबा उच्च विद्यालय के प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार ओझा, डंकन हॉस्पिटल रक्सौल से आए संजय कुमार मिश्रा तथा श्रीमती ज्योति सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक अवनीश चौबे ने किया। मौके पर विभाष कुमार ओझा, रजनीश कुमार ओझा, अविनाश कुमार सिंह, राजन सिंह, रागिनी सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, दिनेश तिवारी, उमेश प्रसाद यादव,

विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक संजू कुशवाहा, उप इंचार्ज शैलेंद्र कुमार सिंह, वरीय शिक्षक ओम प्रकाश साह, अवध किशोर शर्मा, विशाल क्षेत्री, श्रीमती प्रतीक्षा क्षेत्री, सुदीप कुमार सिंह, कृष्ण चंद्र विश्व केतु सिंह, श्रीमती चंदा गुप्ता, श्रीमती दीपक वर्मा, मनीषा कुमारी, संजू कुमारी, डांस डायरेक्टर अरमान राज, श्रीमती रीना गुप्ता, व्यवस्थापक हिमांशु कुमार हिमकर, समीर पटेल,सहित अन्य अभिभावक गण एवं सैकड़ों की तादाद में दर्शक तथा बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button