राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूकता

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रखण्ड सुगौली क्षेत्र के पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए पारा विधिक स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश गुप्ता ने राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा 12.12.2020 को व्यवहार न्यायालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुलहनिये आपराधिक वाद, दुर्घटना बीमा दावा वाद, बैंक के ऋण वाद आदि मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना मोबाईल नम्बर व पता दर्ज कराकर किया जा सकता है। आप सभी उपरोक्त वादों के पक्षकारो से आग्रह है कि अपने अपने वादों के निष्पादन हेतू संबंधित अधिवक्ता से सम्पर्क कर दोनों पक्षकार अपना अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करायें। इसके साथ ही उन्होंने टेली लॉ योजना से मिलने वाले लाभ, मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना, मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पेंशन केवाईसी, पशुपालन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मालूम को की जब भी राष्ट्रीय लोक अदालत, मोबाईल लोक अदालत लगता है, उससे पहले पीएलवी गुप्ता लोगों को जागरूक बनाने का कार्य करते हैं। पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता के सहयोग से तेजाब पीड़ित, पेंशन से वंचित बृद्ध, विकलांग, विधवा, कुष्ठ रोगी इत्यादि पेंशन का लाभ उठा चुके हैं। मौके पर पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ, रजनी देवी, राजू प्रसाद, टिकाकर्मी रणधीर कुमार, सत्रुधन साह, प्रवीण कुमार मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button