बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न कांडों के तहत चार को जेल
बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न कांडों के तहत चार को जेल

जेटी न्यूज़।
समस्तीपुर::- कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त यदूमेहसी वार्ड 4 के बतहू साहनी उर्फ नंदकिशोर सहनी की पत्नी तेतरी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात बताई। वहीं दूसरी ओर वार्ड 12 निवासी ढ़ोराई सदा की पत्नी शांति देवी को 3 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेजा।
लो
वहीं दूसरी ओर थाना कांड संख्या 148/22 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सैदपुर सहुरी वार्ड 3 के बृजनंदन दास के पुत्र संदीप कुमार को 750 मीली लीटर सिल टूटा हुआ एक विदेशी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। वहीं गुरुवार की अपराह्न छापेमारी में सैदपुर पंचायत के बसुआरी गांव वार्ड 1 के स्व० धनुषी की दास के 60 वर्षीय पुत्र बल्ली दास को 1 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा।

