*राजकीय मध्य विद्यालय एवं संकुल संसाधन केन्द्र के प्रांगण में आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय एवं संकुल संसाधन केन्द्र के प्रांगण में आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिससे पूरे गांव में आग की तरह शोर हो गया। वहीँ लोगो ने पुलिस को सुचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वहीँ मृतक की पहचान शंकर राय उम्र लगभग 30 वर्ष पिता रामबालक राय ग्राम भूसकौल थाना पूसा का निवासी बताया गया है।
मौत का कारण क्या है, अपराधी कौन है, यह सब अभी पता नही चल पाया है। मृतक के परिजन को आने के बाद मामला कुछ और ही बताया जा रहा है। मृतक विवाहित था, एक बेटी भी थी, इसकी पत्नी बेटी के साथ किसी और के साथ विवाह कर लि है, इसको छोड़ दिया है। परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगा रहा है। यह एक जांच का विषय बनता है, जांच के बाद ही पता चलेगा हत्या कैसे हुआ और किसने किया।