*जनप्रतिनिधियों के बेरूखी के खिलाफ आमजन भीड़े छठव्रती के रास्ते की सफाई के लिए। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लोहगीर पंचायत के पोखर पर छठ व्रती को जाने वाली जर्जर व गंदे रास्ते को दीपावली पूर्व के संध्या पर आज आइसा के सुमन सौरभ, सोनू यादव, रंजन यादव, परमानंद राय, अमरेश कुमार, रौशन कुमार आदि कुदाल, हसिया, खुरपी, झारू लेकर सफाई अभियान चलाया।

इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे को जहाँ एक ओर भरा गया वही दूसरी ओर उंचे जगह को काट कर समतल किया गया।

वहीँ सड़क किनारे उगे जंगल को भी काटकर हटाया गया। इसका नेतृत्व करते हुए आइसा नेता सुमन सौरभ ने कहा कि उक्त पोखर पर छठव्रती को आने-जाने में होने वाले परेशानी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है।

वहीँ आइसा-इनौस द्वारा दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक पूरा बिहार में सरकारी एवं प्रशासनिक दिखावा के खिलाफ वास्तविक सफाई अभियान चलाने की घोषणा के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है। इसे अन्य जगहों पर भी चलाया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button