राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान जागरूकता अभियान और रैली का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान जागरूकता अभियान और रैली का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से “14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस– 2024 के पावन अवसर पर मतदान जागरूकता अभियान/रैली का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद ने मतदाता जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने रैली में शामिल शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के मतदाताओं को समर्पित है,विशेषकर वैसे नए पात्र युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए,नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 

यह जागरूकता रैली एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन के नेतृत्व में तथा अन्य शिक्षकगण प्रो जिया उल हक, डॉ दीपक कुमार नायर,डॉ अशोक कुमार, डॉ रविंद्र कुमार साह के समन्वय से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोनबरसा चौक, काशीपुर चौक, सब्जी मंडी, पटेल मैदान रोड,पटेल गोलंबर, कलेक्ट्रेट भवन होते हुए बस स्टैंड ,कचहरी के रास्ते से वापस महाविद्यालय प्रांगण में आ गया।

 

इस दौरान शहर वासियों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरीके के नारे लगाए जैसे चाहे नर हो या नारी, मतदान है

 

सबकी जिम्मेदारी. बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता. हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है. जन-जन का यह नारा है,

 

मतदान अधिकार हमारा है. देश के विकास में दो अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान आदि ।

महाविद्यालय प्रांगण में जागरूकता रैली वापस लौटने पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने युवा छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने गांव में दो प्रमुख जागरूकता लानी है

“माय वोट, माय ड्यूटी” तथा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”। इस अवसर पर रोहित कुमार ठाकुर, उज्जवल कुमार, नीतीश कुमार, बेबी कुमारी,

पिंकी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, गोल्डन कुमार, गोलू कुमार, शालिनी कुमारी, मुस्कान कुमार,संस्कृति सिंह, सानू ,परवीन,राजेश कुमार,

विकास कुमार, मोहम्मद रियाज, प्रीति कुमारी, गौतम कुमार, हरिशंकर, सच्चिदानंद, ओम, पूजा कुमारी,मोहम्मद आसिफ,

प्रियांशु,कोमल भारती, चांदनी कुमारी, आदि सैकड़ों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राएं इस अभियान में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button