एनुअल डे पर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन

एनुअल डे पर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन

 

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के डॉक्टर मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल ताजपुर में एनुअल डे और स्पोर्ट्स मीट के आयोजन में उत्साही बच्चों द्वारा रिले रेस,शॉट पुट,राइफल शूटिंग एवं भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया | ग्रीन हाउस ओवरऑल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और रेड हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |

 

तत्पश्चात एनुअल फंक्शन में बच्चों ने अपनी कला संस्कृति से अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिय बच्चों ने जहां नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया वहीं पढ़ाई और मस्ती के भेद को अपने अभिनय से जीवंत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना शर्मा,खुशी प्रसाद,किट्टू बलिया,अंकित, आर्या,गुनगुन,शिल्पी,प्रिया सुमन, नियति, कोमल,विजय विशाल, ओम,रेयान,आदिल,आयुष, अंतरा,जय,तान्या,अनन्या, निशिका,ऋषभ,अनु,लकी,

 

अदनान,अंजलि,अनुभा,मेहर, ज्योति,नमिषा,ईशा,समृद्ध, आकाश बाबू,रिभा,आले इमरान आदि बच्चों ने भाग लिया।इस अवसर पर माता को बेस्ट मदर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर सुमित जायसवाल एवं पूर्व प्रिंसिपल करुणा सपरा को प्रिंसिपल अंजलि केवट द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया।

 

निदेशक आदर्श कुमार एवं अभिभावक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिंसिपल अंजलि केवट ने कहा कि डॉक्टर मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल प्लस टू तक सीबीएसई से एफिलिएटिड होने से यहां के बच्चों को खासकर लड़कियों को अपनी शिक्षा जारी रखने में बहुत सहायता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button