पीएम के आह्वान पर आसेस सचिव ने युवाओं को दिलाया शपथ

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। नेहरू युवा केंद्र, से सम्बद्ध युवा मंडल आशा सेवा संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कैंपेन अंतर्गत शपथ समारोह का आयोजन संस्था के प्रधान कार्यालय नारायणपुर डढ़िया के सभागार में किया गया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रखने वाले सावधानियों के लिए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार के मार्गदर्शन में युवा मंडल आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में युवा एवं युवतियों को शपथ दिलाई गई। बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान खुद को सुरक्षित रखते हुए अमित कुमार वर्मा ने जनजागरूकता अभियान एवं जरूरत मंदो के बीच राहत सामग्री वितरण करने का कार्य किया। संस्था द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया गया। आसेस सचिव श्री वर्मा के नेतृत्व में विजय कुमार राम, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी, निशा कुमारी, रानी कुमारी,बादल कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार आदि ने शपथ लिया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, कम से कम 2 गज की परस्पर दूरी बनाए रखना, अनावश्यक बाहरी वस्तुओं को नहीं छूना, बार बार साबुन से हाथ साफ करते रहना अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलना आदि कोविड19 को लेकर सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button