रिश्वत के भरोसे टूटती है बेगूसराय जिलें में ट्रैफिक का नियम विडियो हुआ वायरल।

रिश्वत के भरोसे टूटती है बेगूसराय जिलें में ट्रैफिक का नियम विडियो हुआ वायरल।

जेटी न्यूज/रामाधार सहनी

बेगूसराय :- एक ओर कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा तो दूसरी ओर सारे दावे को धत्ता बताते हुए बेगूसराय जिलें में रिश्वतखोरी का मामला भी चरम सीमा पर दिख रहा है। बताएं कि ये विडियो जिलें के स्वामी विवेकानंद चौक जिसे हम ( ट्रैफिक चौक) के नाम से जानतें हैं उस जगह की बताई जा रही है जहां अन्य साथियों के साथ ट्रैफिक सिपाही ललिता कुमारी रिश्वत लेते खुलेआम लेते कैमरे में कैद हो गई। जहां सिपाही ललिता कुमारी एक युवक को कानून तोड़ने के इल्जाम में पकड़ लेती है उतना ही नहीं उस युवक का मोबाइल भी सिपाही ललिता कुमारी और उसके साथियों के द्वारा लें लिया जाता है। फिर शुरू होती है गाड़ी और मोबाइल छोड़ने के लिए सौदा। विडियो में साफ साफ सुन भी सकते हैं कि कैसे सौदेबाजी चल रही है। वहीं युवक को ये भी बताया जाता है कि जो बांकी राशि बच गया उसे ईमानदारी से देने की बातें बता रहें हैं।

हो भी क्यों नहीं उस युवक ने बिना प्रदूषण और हेलमेट का ट्रैवल कर रहा था। इतना बड़ा गुनाह और बिना रिश्वत का छूटना कभी हो सकता है। वहीं विडियो में साफ देख सकते हैं कि पचास रूपए तक उस युवक से लें लेना चाहती है। सिपाही ललिता कुमारी और उसके साथी पुलिसकर्मी। ऐसा एक के साथ नहीं हुआ किसी से हजार, तो किसी से पांच सौ, यहां तक कि पचास रूपए भी लेनें से गुरेज नहीं करते हैं ये रिश्वतखोर सिपाही।

Related Articles

Back to top button