बिस्फी में सड़को का जाल पाँच बर्षो में बिछाया गया अधूरे कार्यो को अगली बार पूरा करेंगे-डॉ0 फैयाज

जेटी न्यूज मधुबनी

 

राजद के महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामंकन दायर करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए निबर्तमान बिधायक डॉ0 फैयाज अहमद ने कहा कि बिस्फी में पहली बार विधायक चुनकर आया था तो यहां सड़कों की हालत बेहद खराब थी,बिजली की हालत बदतर थी,अब मेरे क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली रहती है।जो सड़कें पहले चलने लायक नहीं हुआ करती थी, आज उन सड़कों की हालत देखिए,अब मेरे क्षेत्र में आप कही भी आसानी से आ-जा सकते हैं।यह कहना है बिस्फी विधानसभा के शिटिंग एमएलए और राजद प्रत्याशी डॉक्टर फैयाज अहमद का, वे कहते हैं की लॉकडाउन के कारण सड़क निर्माण का काम कुछ प्रभावित हुआ लेकिन बाद में उसे फिर से पूरा करने की कोशिश की गयी,कोकरौल से सिमरी जाने वाली सड़क को हालत भी बेहद खराब थी, इस सड़क को हाल ही में दुरुस्त कर दिया गया है। वे कहते हैं जितनी सड़कों का निर्माण तो आरडब्ल्यूडी मिनिस्टर के क्षेत्र में भी नहीं हुआ होगा,वे कहते हैं कि एक सड़क औसी जीरो माइल से कमतौल तक जाती है। पहले यह सड़क छह महीने बंद ही रहा करती थी मोटरसाइकिल से भी इस सड़क पर चलना काफी मुश्किल काम था, लेकिन आज उस सड़क की हालत देखिए, बिस्फी मुख्यालय के बगल में एक सड़क हुआ करती थी जिस पर अक्सर पानी रहता था, वहां से भटरा-घाट एक किमी की दूरी पर है। लेकिन फूल नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब वहां तीन बड़े स्पेन के पुलों का निर्माण चल रहा है, इन पुलों के निर्माण से इन गांवों में आवागमन सहज और सुगम हो जायेगा। फैयाज अहमद कहते हैं कि बिस्फी मैं जलजमाव एक गंभीर समस्या है मैंने इस समस्या का अध्ययन किया है इस मुद्दे को मेरी ओर से सदन में भी उठाया गया समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंत्री महोदय ने भी सकारात्मक जवाब दिया था, अब अगर जनता मुझ पर भरोसा बताएगी तो मैं सबसे पहले इस समस्या का समाधान करूंगा बे बताते हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि का चेहरा उसका क्षेत्र होता है इसलिए हर जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सूचना चाहिए हमारे ऐच्छिक कोष से जितने भी काम हुए हैं मैंने किसी संवेदक से या किसी अधिकारी से एक पैसा भी लेने का काम नहीं किया है मैं खुद को एक एमएलए नहीं बल्कि एक सेवक हूं और लोगों की सेवा करता रहूंगा। बिस्फी कवि कोकिल विद्यापति की जन्मस्थली है और इसलिए यह जगह अंतरराष्ट्रीय स्तर की जगह है। फैयाज अहमद का कहना है कि विद्यापति जन्मस्थली को लेकर सरकार भेदभाव कर रही है मैंने इस मुद्दे को सदन में भी उठाया था सरकार ने 2 साल पहले इस स्थल को पर्यटक स्थल का दर्जा दे दिया लेकिन इसके समुचित विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया गयाफैयाज अहमद कहते हैं कि राजद सबको साथ लेकर चलने वाला दल है, आप टिकट बंटवारे को ही देखिए, राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों का ध्यान में रखा है।यह किसी भाषा और धर्म का विरोध नहीं है,जहा तक मैथिली का सवाल है तो मैथिली मेरी मातृभाषा है, और हमेशा सदन में मैथिली का मुद्दा उठाता रहूंगा, उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाओं वृद्धि हुई है, आप रोज अखबारों में और चैनलों में देखिए रोज हत्या, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले सामने आते रहते हैं।ये मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अभी बिहार में जम्मू-कश्मीर से कम वारदातें नहीं हो रही है,फयाज अहमद का मानना है कि चुनाव जीतना या हारना किसी इंसान कि बस की बात नहीं है, इस का फैसला ऊपरवाला ही करता है, इस लिए मेरा चुनाव लड़ने का तरीका भी कुछ अलग है। मैं किसी पर कोई कटाक्ष नहीं करता क्योंकि इस से कुछ नहीं मिलने वाला,न ही किसी का विरोध करता हूं, कोई भी मतदाता ऊपरवाले की मर्जी से ही करता है। डॉ0 फयाज अहमद कहते हैं कि मेरा नेता बेहतर है, इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि अगर हमारी सरकार बनती हैं तो जीतने भी निययोजित शिक्षक है, सबको स्थायी किया जाएगा, साथ ही पहले कैबिनेट में हीं दस लाख बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी,हमारा नेता युवा हैं, नौजवान है, हमारे नेता जो बोले है वो करेंगें। वही बिस्फी में स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहद करीब हैं, अगर मैं चुनाव जीतता हुं तो सबसे पहले अस्पताल कि व्यवस्था की जाएगी, इस के लिए मैंने कुछ जगहों पर जमीन भी देख रखी है, साथ ही बिस्फी में जो जलजमाव की समस्या है उसके समाधान के लिए भी ठोस प्रयास किये जायेंगे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button