माकपा बिहार राज्य कमिटी की बैठक प्रारंभ

माकपा बिहार राज्य कमिटी की बैठक प्रारंभ
जे टी न्यूज़

पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय जमाल रोड पटना में प्रारंभ हुई । बैठक को संबोधित करते हुए पोलितब्यूरो सदस्य तथा बिहार के प्रभारी का. विजय राघवन ने बतलाया कि दक्षिण अमेरिकी देशों में अमेरिकी साम्राज्यवाद के विरुद्ध वामपंथी शक्तियां संघर्ष रही है । इतना ही नहीं चीली , बेनेजुएला , ब्राजील , वोलीविया , कोलंबिया , आदि देशों में वामपंथी सरकारें बन गई है ।
भारत में आर एस एस, भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्तियां सत्ता पर काबिज है । यह सरकार त्रिपुरा में माकपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है । यह पूरे देश में हिंदुत्ववाद को बढ़ाने में लगी हुई है । अभी देश में 38% नौजवानों को रोजगार है । 62 % नौजवान अभी बेकार हैं । उन्हें काम नहीं है ।

अभी अग्निपथ योजना में फौज को बहाल करने का नियम बनाया है । उसमें मात्रा 4 साल के लिए काम है । कोई पेंशन नहीं है । इसके पीछे मोदी सरकार की सांप्रदायिक सोच है ।देश में नफरत की बीज बोई जा रही है । अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । मोदी सरकार द्वारा आदिवासी और दलितों पर हमले बढ़ा है । संघ , भाजपा तथा केंद्र सरकार राज्य के निर्वाचित सरकारों को लालच दे कर तोड़ रही है । महाराष्ट्र की विपक्ष की सरकार को 13500 करोड रुपए विधायको में बांट कर तोड़ दिया। लेकिन बिहार में उनका यह चाल नहीं चला । वह केरल की सरकार को जो गरीबों का काम सबसे ज्यादा कर रही है । उसे भी तोड़ना चाहती है । वह विपक्ष के लोगों के घर ई डी , सी बी आई , इनकम टेक्स को भेज छापे डाल रही है । जबकि अपने देश की अर्जित सारी संपत्ति को बेच रहा है ।


इसके खिलाफ एकजुट संघर्ष को खड़ा करना है । आगामी 22 सितंबर को पटना में माकपा एक ऐतिहासिक रैली गांधी मैदान में करने जा रही है । जिसे माकपा के राष्ट्रीय महासचिव का. सीताराम येचुरी , पोलित ब्यूरो सदस्य का. अशोक ढवले, का. ए विजय राघवन आदि संबोधित करेंगे ।
आज की बैठक की अध्यक्षता का. सर्वोदय शर्मा ने की । बैठक में राज्य सचिव का. ललन चौधरी ने रिपोर्ट रखा । जिस पर केंद्रीय कमिटी सदस्य का. अवधेश कुमार , राज्य सचिवमंडल सदस्य का. अरुण कुमार मिश्र , राजेन्द्र सिंह पूर्व विधायक , विनोद कुमार , रामपरी , प्रभुराज नारायण राव , अहमद अली ,

विधान सभा में पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार ,श्याम भारती , संजय कुमार , भोला दिवाकर , गीता सागर , राजमंगल प्रसाद , मनोज सुनील , रणधीर यादव , रामाश्रय महतो , देवेंद्र चौरसिया , दीपक भट्टाचार्य , मनोज कुमार चंद्रवंशी ,शशिकांत सिंह , दानी विद्यार्थी , सत्येन्द्र मिश्र , गफ्फार साहब , राजीव सिंह , रत्नेश झा , मुना प्रसाद , अशोक मिश्र , सत्तार अंसारी , शैलेंद्र कुमार , रंगलाल पासवान आदि ने बहस में भाग लिया । बैठक कल तक चलेगी 

Related Articles

Back to top button