*अस्पताल में एक दीया शहीदों के नाम कार्यकम का आयोजन। रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के दैनिक जागरण अखबार की ओर से समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर स्थित बने पार्क में एक दीया शहीदों के नाम का कार्यकम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व सैनिक जनप्रतिनिधि और नेताओ को बुलाया गया था। सभी ने एक साथ मिल कर पार्क में हजारों दीया जलाकर शहीदों को याद कर नमन किया। वहीँ देश के लिये प्राण को न्योछावर हो जाते है उनके नाम का एक दीया जलाकर याद करना हम देश वाशी का धर्म और कर्म है। इसे जरूर करना चाहिये हम सारे देशवाशी को। यही आज समस्तीपुर जिला में किया गया।

इसमे दर्जनों पूर्व सैनिक शामिल हुए। उन्होंने अपने भाइयों को याद किया। इस कार्यक्रम को करवाने वाले दैनिक जागरण दैनिक अखबार परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद है। आज के समय में सैनिक और पूर्व सैनिक को कौन पूछता है। शहीद सैनिकों कि आत्मा कि शांति के लिए उनके याद में एक दिया शहीदों का नाम कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

 

Related Articles

Back to top button