विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शिविरों की रूपरेखा की गई तय

विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शिविरों की रूपरेखा की गई तय

कुलपति के निर्देश से आगामी 15 अक्टूबर को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर तथा 19 अक्टूबर को नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में आयोजित उक्त शिविरों में कुलपति, प्रति कुलपति तथा कुलसचिव की होगी गरीमामयी उपस्थित
जे टी न्यूज़

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तत्त्वावधान में आगामी 15 अक्टूबर, 2022 को ए एस जी आई हॉस्पिटल, बेंता, दरभंगा के प्रायोजकत्व में “नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर” का आयोजन किया जाएगा। वहीं दिनांक 19 अक्टूबर, 2022 को मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लहेरियासराय के प्रायोजकत्व में “नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह करेंगे, जबकि प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद की गरिमामय उपस्थिति होगी। साथ ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की भी उपस्थिति रहेगी। शिविरों की रूपरेखा तैयारी के उद्देश्य विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विभागीय शिक्षक डा इन्द्रदेव प्रसाद, डा दिवाकर झा, डा निर्मला कुशवाहा, शोधार्थी प्रकाश ठाकुर, संतोष कुमार विश्वविद्यालय के प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया, ए एस जी आई हॉस्पिटल के संतोष कुमार, मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डा दिव्या कश्यप एवं डा प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त शिविरों में वाणिज्य विभाग के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों के नेत्रों एवं दन्तों का निःशुल्क जांच कराया जाएगा। आवश्यक परामर्श एवं यथासंभव दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

नेत्र चिकित्सक डा दिव्या कश्यप ने बताया कि दन्त चिकित्सा शिविर में कॉलेज से इम्बेसाह शौकत, डा प्रकाश कुमार, डा दिव्या कश्यप तथा डा हसन अशरफ आदि उपस्थित होंगे। वहीं संतोष ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में भी हॉस्पिटल के कई डॉक्टरों से सहयोग लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button