उदयमान भगवान् भास्कर को दिया अर्ध महाछठ पर्व का समापन छठ गीत से गुंजायमान हुआ छठ धाट

जे टी न्यूज़/ गीता कुमार

खगड़िया : जिला के संपूर्ण क्षेत्रों में सुरयोदय के अर्ध देने के साथ ही समापन हुआ।लोक आस्था का महापर्व छठ के चौथे दिन खगड़िया के विभिन्न क्षेत्रों में धुमधाम से छठ पर्व मनाया गया। छठ पर्व को लेकर मुहल्ले गांव से छठधाट तक विलीचिग पाउडर के छिड़काव के साथ छठधाट तक साफ सफाई देखी गई गंगा के गहरे क्षेत्रों मे खतरनाक धाटो को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा वेरिकेटिग की गई।

धाटो पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए एनडीआरएफ की टीम सहित चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गई थी स्टार क्लब की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई थी। रंग-बिरंगे झालर से घाट को सजाया गया था पूजा समिति के युवाओं द्वारा खाट पर निगरानी रखी जा रही थी वही परबत्ता प्रखंड में पिपरा लतीफ पंचायत के मड़ैया कुढ़ाधार स्तिथ छठ घाट पर हजारों छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई एवं उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का

महान पर्व छठ का समापन शांतिपूर्वक संपन्न हो गई वही मड़ैया थाना के थाना प्रभारी विजय कुमार सहनी अपने दल बल के साथ मेला में घूम घूम कर लोगों के बीच सुरक्षा इंतजाम बनाए रखे वही परबत्ता पीएचसी के द्वारा छठ व्रती एवं मेला में घूम रहे लोगों के लिए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम सरकारी माध्यम से किया गया था

इस मौके पर डॉ रहमानी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, मंटू शर्मा ,नित्यानंद पोद्दार ,सतेंद्र सहनी, मंटू शाह, पूर्व जिला परिषद सदस्य गयासुद्दीन, उप मुखिया सह परबत्ता प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष अबरार अहमद, इरशाद नेताजी, मुखिया प्रतिनिधि असलम ,सरपंच प्रतिनिधि इबरार, समिति सदस्य प्रतिनिधि इस्लाम, रंजीत सिंह, अजय मुनि, रविंद्र शर्मा, डब्लू अग्रवाल, डॉक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा, उप सरपंच प्रतिनिधि फैसल, मोहम्मद दाऊद, मो मिकाइल, राजेश रजक, बेचन सिंह, संतोष कुमार शर्मा ,उपेंद्र शर्मा ,चौकीदार डोमी शर्मा ,भूखन पासवान इत्यादि गण उपस्थित रहे।

देवरी पंचायत के अररिया ग्राम में भी छठ के श्रद्धालु गण व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नजदीकी स्थान खेत खलियान में छठ घाट निर्माण कर एवं कूड़ाघाट के पश्चिमी भाग में पहुंचकर चार दिनों तक चलने वाले महान आस्था के पर्व छठ को लेकर उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पर्व को समापन किए वहां के सम्मानित

सामाजिक कार्यकर्तागण छठ पर्व को लेकर छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने पर अपने ग्राम वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिए हैं मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव,उपमुखिया अखिलेश यादव, वार्ड सदस्य हाकीम यादव ,गजेंद्र यादव ,कुंदन कुमार ,बीरबल कुमार ,प्रेस मीडिया के संवाददाता गीता कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button