विक्की मंडल को मिला “जीवन संजीवनी” सम्मान

विक्की मंडल को मिला “जीवन संजीवनी” सम्मान

मधुबनी।जेटी न्यूज

अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर सामाजिक कार्य को लेकर जीवन संजीवनी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बाल दिवस के अवसर पर हीरा कॉमर्स एकेडमी भौड़, द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संचालक प्रवीण कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया । सम्मान स्वरूप मोमेंटो, सम्मान पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कमलेश झा, रमेश कुमार मंडल, अंकित सिंह ठाकुर , बसंत कुमार, मुरारी झा उपस्थित थे। बता दें विक्की मंडल के द्वारा बीते कई सालों से शिक्षा, पर्यवारण संरक्षण के साथ रक्तदान के क्षेत्र में कई तरह के सामाजिक कार्य किया गया है।

श्री मंडल द्वारा क्षेत्र के रक्तदाता के सहयोग से सैकड़ो जरूरतमंद ,निसहाय लोगों को वक्त पर खून उपलब्ध करवाकर जान बचाने का काम किये हैं। साथ ही ग्रामीण परिवेश में जो आज भी रक्तदान को लेकर कई तरह का लोगों को मन में अवधारणा है उस समाप्त करने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान के प्रति अलख जगाने का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button