ई रिक्शा चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय दिया धरना

ई रिक्शा चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय दिया धरना

जे टी न्युज, सहरसा: ई रिक्शा चालक यूनियन जिला कमिटी सहरसा के नेतृत्व में सुपर मार्केट कला भवन से ई रिक्शा चालक के द्रारा निकाल गया प्रतिरोध मार्च निकालकर स्टेडियम में एक दिवसीय धरना दिया। धरना कि अध्यक्षा ई रिक्शा चालक यूनियन के संस्थापक एडवोकेट शिवविलाश मुखिया ने किया।

वहीं धरना को संबोधित करते माकपा जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा केन्द्र सरकार के द्रारा कहां गया कि भाजपा सरकार कहा था कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को रोजगार देने के बदले सभी सरकारी संस्थाओं से लगें लोगों का नाम छंटनी जारी है

ई रिक्शा चालक के साथ पुलिस प्रशासन और असमाजिक तत्वों के द्रारा आए दिन छोटी से बड़ी घटनाएं कर रहे हैं ई रिक्शा चालकों के लिए सामुचित व्यवस्था किया जाए। वहीं सीटू के कोशी प्रमंडलीय नेता कामरेड विनोद कुमार ने कहा केन्द्र सरकार मजदूरों के अधिकार पर लागातार हमला कर रहे हैं

मंहगाई बेरोजगारी के चलते देश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर लोगों का मुलभुत समस्या से ध्यान को बांटना चाहते हैं रिक्शा चालक के लिए स्टेन की व्यवस्था किया जाए ताकि इन लोगों को सुविधा मिल सके बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव नसीम उद्दीन,दुखी शर्मा नौजवान सभा जिला सचिव कुलानन्द यादव ने धरना को समर्थन किया।

ई रिक्शा चालक संतोष कुमार साह,मो अनवर, मनोज कुमार मुन्ना, सुरेश पासवान,वावु साहब,छोटु दास मनोज राम,

संजय साह राधे यादव,मो अकरम,कमल दास,छोटू पासवान आदि ई रिक्शा चालकों ने धरना पर बैठे रहे।

Related Articles

Back to top button